
शिवराज यादव / हरिद्वार / सिडकुल। हरिद्वार में एक सिरफिरे आशिक ने प्रेमिका की गला रेत कर हत्या कर दी। सिडकुल थाना क्षेत्र के नवोदय नगर चौक के पास दिनदहाड़े हुई हत्या से सनसनी मच गई। मृतका की पहचान 22 वर्षीय अंशिका यादव के रूप में हुई है। मृतका यूपी के सीतापुर के रहने वाली थी। जो नवोदय नगर में किराए के मकान में रहकर सिडकुल की एक फैक्ट्री में नौकरी कर रही थी। बताया जा रहा है कि अंशिका और आरोपी के बीच प्रेम प्रसंग था। सोमवार को दोनों के बीच अचानक झगड़ा हो गया। जिससे गुस्साए युवक ने चाकू से युवती के गले पर वार कर उसे लहूलुहान कर दिया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका को अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस फरार हत्यारोपी की तलाश में जुटी हुई है।
गुरप्रीत सिंह कालरा
amritganganews.com@gmail.com