
राजकुमार / हरिद्वार। गुरुवार को शिवडेल स्कूल, हरिद्वार में अग्निसुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु अग्निशमन मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम मायापुर अग्निशमन विभाग के सहयोग से संपन्न हुआ, जिसमें विभाग से F.S.O. श्री बीरबल सिंह, F.S.DUR. अर्जुन सिंह तथा F.W. सुश्री प्रीती रौथान उपस्थित रहे।
मॉकड्रिल के दौरान F.S.O. बीरबल सिंह द्वारा छात्रों को आग लगने के संभावित कारणों, सुरक्षा उपायों तथा विभिन्न प्रकार के अग्निशमन यंत्रों की कार्यप्रणाली के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। छात्रों ने अग्निशमन यंत्रों के प्रयोग का स्वयं अभ्यास कर वास्तविक परिस्थिति में कार्य करने का अनुभव प्राप्त किया।
इस अवसर पर शिवडेल स्कूल के चेयरमैन स्वामी शरदपुरी ने कहा “हमारा लक्ष्य केवल शैक्षणिक ज्ञान देना नहीं, बल्कि जीवन के हर क्षेत्र में छात्रों को सक्षम और सजग बनाना है। इस प्रकार की गतिविधियाँ बच्चों को संकट के समय में निर्णय लेने की क्षमता देती हैं और उनमें सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को भी विकसित करती हैं।”
बीरबल सिंह ने कहा कि “विद्यालयों में अग्निसुरक्षा मॉकड्रिल आवश्यक है, जिससे विद्यार्थी आपात स्थिति में संयम और समझदारी के साथ प्रतिक्रिया देना सीखते हैं।”
विद्यालय के प्रधानाचार्य अरविन्द बंसल ने मॉकड्रिल की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की व्यवहारिक गतिविधियाँ छात्रों में आत्मविश्वास एवं सजगता को बढ़ावा देती हैं। यह शिक्षा केवल सिद्धांतों तक सीमित नहीं होती, बल्कि व्यवहारिक अनुभव से परिपूर्ण होती है, जो विद्यार्थियों को वास्तविक जीवन की परिस्थितियों से रूबरू कराती है।
इस आयोजन को सफल बनाने में समन्वयक विपिन मलिक और विनीत मिश्रा की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही। साथ ही शिक्षकों पुष्पेन्द्र सिंह, मनोरम शर्मा, रवि कुमार, संदीप राना, नरेश कुमारी, साक्षी गोस्वामी, प्रभात, अंजलि सिंह एवं सुरेन्द्र सिंह ने भी सक्रिय सहयोग प्रदान किया।
यह मॉकड्रिल न केवल ज्ञानवर्धक रही, बल्कि छात्रों और शिक्षकों दोनों के लिए आत्मसुरक्षा का व्यावहारिक अनुभव लेकर आई, जो भविष्य में किसी भी आपदा से निपटने में सहायक सिद्ध होगा।