
राजकुमार / हरिद्वार / रानीपुर। शुक्रवार 18 अप्रैल 2025 की रात्रि को कोतवाली रानीपुर पुलिस टीमों द्वारा गैस प्लान्ट क्षेत्रान्तर्गत बैरियर नं. -06, सलेमपुर चौराहा, सलेमपुर, के आस पास सार्वजनिक स्थानो पर शराब का सेवन करने वालो के विरूद्ध चैकिंग अभियान चलाया गया।
अभियान के अन्तर्गत पुलिस टीमों द्वारा सार्वजनिक एवं खुले स्थान में कुल 25 व्यक्तियो को शराब का सेवन करते हुये पकड़ा। उक्त सभी का पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत चालान कर कुल ₹6250/- संयोजन शुल्क वसूला गया।
पुलिस टीम…
1- प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भण्डारी।
2- उ.नि. विकास रावत, चौकी प्रभारी औ. क्षेत्र।
3- अ.उ.नि. सुबोध घिल्डियाल।
4- अ.उ.नि. मोहन सिंह।
5- हे.का. गोपीचन्द।
गुरप्रीत सिंह कालरा
प्रधान संपादक
amritganganews.com@gmail.com